logo

बलिया लोस क्षेत्र में सजने लगी सियासी बिसात।

बलिया (उत्तर प्रदेश)। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र पूर्वांचल के बलिया संसदीय क्षेत्र से सभी प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थित बलिया लोकसभा सीट के लिए सातवे एवं अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है।
केंद्र में सरकार चला रहे भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र व भाजपा नेता नीरज शेखर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में अपने विजई प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट कर नीरज शेखर पर भरोसा जताया है। नीरज शेखर को दो बार लोकसभा और दो बार राज्य सभा जाने का मौका मिल चुका है, वह वर्तमान में बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के सदस्य है।
वही कांग्रेस, सामाजवादी पार्टी सहित अन्य पार्टियों के सहभागिता से बना इंडी गठबंधन की तरफ से सपा के नेता एवं पूर्व विधायक सनातन पांडे पुनः दूसरी बार उम्मीवार होंगे। सनातन पांडे को सपा के टिकट पर लोस चुनाव 2019 में भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त से हार का मुंह देखना पड़ा था। सनातन पांडे ने पीछले लोस चुनाव बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी से हार का मुंह देखना पड़ा।
कभी उत्तर प्रदेश की राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाली बीएसपी ने गाजीपुर निवासी पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इंटर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे।साल 2009 में सेवानिवृत होने के बाद वह बसपा से जुड़ गए और पार्टी को मजबूत करने में जुटे रहे। पीछले लोस चुनाव में बीएसपी और सपा के बीच गठबंधन होने से बलिया लोस क्षेत्र समझौते के तहत सपा के खाते में गई थी।
इनके अलावा कई निर्दल और छोटे दलों के प्रत्याशी भी चुनाई रण में कूदने की तैयारियां करते दिखाई दे रहे हैं।

0
0 views